गुजरात के प्रांतिज से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ राजस्थान में पोस्को और एट्रोसिटी का मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस उनको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन हाईकोर्ट के 17 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं करने के आदेश से आज उन्हें आंशिक राहत मिली है. कोर्ट में उन्होंने पुलिस जांच में मदद करने का आश्वासन दिया है.
Advertisement
Advertisement
गजेंद्र सिंह को 17 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा
राजस्थान में उनके खिलाफ पोस्को और एट्रोसिटी का मामला दर्ज है. मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने राहत देते हुए कहा है कि 17 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. गजेंद्र सिंह ने जांच के दौरान सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामला
प्रांतिज विधायक गजेंद्र सिंह परमार लगातार विवादों में रहते हैं. 8 अगस्त 2020 को एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर गजेंद्र सिंह परमार के साथ राजस्थान के जैसलमेर जा रही थी. गाड़ी जब आबू रोड पहुंची तो उसे उल्टी होने लगी और वह कार से नीचे उतर गई. कुछ देर बाद उसकी छोटी बेटी भी घबराकर बाहर आई और कहा कि वह जैसलमेर नहीं जाएगी. हालांकि उसने इसका कारण नहीं बताया, इसी दौरान महिला और गजेंद्र सिंह के बीच कहासुनी भी हो गई थी, जिसके बाद सभी लोग जैसलमेर जाने के बजाय अहमदाबाद लौट गए थे.
गजेंद्र सिंह के खिलाफ महिला द्वारा शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमा चल रहा था. लगातार मिल रही धमकियों के चलते याचिकाकर्ता महिला ने 5 मार्च 2022 को जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसमें उसने नाबालिग बेटी के शारीरिक शोषण का उल्लेख किया था. जिसके आधार पर सिरोही थाने में आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच साबरकांठा जिला बैंक के अध्यक्ष महेश पटेल महिला के घर गए और उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
इस गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद विधायक गजेंद्र सिंह परमार और महेश पटेल के खिलाफ सिरोही थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. राजस्थान में मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी.
सुरेंद्रनगर में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Advertisement