अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने उत्तरायन पर्व के मौके पर चाइनीज डोरी की बिक्री के मामले को लेकर हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. दूसरी ओर हाईकोर्ट ने ऑनलाइन चाइनीज डोरी के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार ने राज्य भर में की गई छापेमारी और जब्त सामान का ब्योरा हाईकोर्ट में पेश किया. सरकार ने कहा कि एक जनवरी से अब तक 1500 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. कोर्ट ने साइबर क्राइम और पुलिस को ऐमजॉन समेत ऑनलाइन साइट्स की जांच के लिए कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले चाइनीज डोरी की बिक्री को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. गुजरात हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर पतंग की डोरी से होने वाली चोट व मौत को रोकने के लिए उचित उपाय करने की मांग की गई थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि चाइनीज डोरियों और नायलॉन की डोरियों पर प्रतिबंध पर्याप्त नहीं है और इसे सख्ती से लागू करना जरूरी है. उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि घातक डोरी से लोगों की मौत या फिर घायल होना इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नडियाद में युवक की मौत
सरकार ने चीनी डोरी पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. नडियाद में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां पतंग की डोरी से एक युवक का गला कट गया. नडियाद के सरदारनगर के प्रवेश द्वार के पास एक युवक का गला डोरी में फंसने की वजह से कट गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसकी हालत बिगड़ने पर आगे के इलाज के लिए महा गुजरात अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन खून काफी ज्यादा बहने की वजह से युवक की मौत हो गई.
सूरत में ओवरब्रिज पर दोपहिया वाहनों के चलने पर रोक
सूरत शहर में उत्तरायण की वजह से बड़ा फैसला लिया गया है. सूरत में त्योहार के मौके पर एहतियात के तौर पर सभी ओवर ब्रिज पर दुपहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है. दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध की निगरानी पुलिस व टीआरबी के जवान करेंगे. सूरत में 100 से अधिक ओवर ब्रिज होने का अनुमान है. पुलिस के इस फैसले की वजह से लोगों को भारी ट्रफिक समस्या का इन दिनों में सामना करना पड़ेगा.
रामचरितमानस को लेकर जारी विवाद के बीच अहमदाबाद के स्कूलों में गीता का पाठ पढ़ाया जाएगा
Advertisement