गांधीनगर: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की रद्द की गई जूनियर क्लर्क परीक्षा को लेकर नई तारीख के साथ एक सर्कुलर आज दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. उसके बाद हसमुख पटेल ने खुद सफाई दी है कि यह अफवाह है. बोर्ड की ओर से अभी तारीख तय नहीं की गई है. दरअसल हसमुख पटेल ने गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड का कार्यभार संभालते हुए 100 दिनों के भीतर रद्द की गई यूनियर क्लर्क परीक्षा आयोजित कराने का वादा किया था.
Advertisement
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एग्जाम डेट सर्कुलर में कहा गया है कि परीक्षा 9 अप्रैल, रविवार को दोबारा आयोजित की जाएगी.
पेपर लीक कांड के बाद अंतिम समय में परीक्षा रद्द करने के फैसले से लाखों छात्र परेशान हो गए थे. लेकिन अब इन 9.53 लाख अभ्यर्थियों का उत्साह जल्द ही खत्म होने वाला है. हसमुख पटेल ने आश्वासन दिया है कि यह परीक्षा 100 दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी लेकिन कोई निश्चित तारीख अभी तक जारी नहीं की गई है यह सिर्फ अफवाह है.
जूनियर क्लर्क पेपर कांड के मुख्य आरोपी
प्रदीप नायक- मुख्य आरोपी (हैदराबाद)
जीत नायक- हैदराबाद प्रिंटिंग प्रेस (हैदराबाद)
मोरारी पासवान (जीत से पेपर प्रदीप को दिया (बिहार)
भास्कर चौधरी- कोचिंग मैनेजर (वडोदरा)
केतन बारोट- भास्कर का दोस्त (बायड)
गुजरात में 2014 से अब तक 13 पेपर लीक हो चुके हैं
2014 – चीफ ऑफिसर
2015 – तलाटी की परीक्षा
2018 – मुख्य सेविका की परीक्षा
2018 – डिप्टी चिटनिस की परीक्षा
2018- लोक रक्षक दल की परीक्षा
2019- बिन सचिवालय क्लर्क
2021 – हेड क्लर्क
2022 – वनरक्षक की परीक्षा
जनवरी में रद्द हुई परीक्षा
गुजरात में 29 जनवरी को होने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा अचानक स्थगित कर दी गई थी. इस परीक्षा के लिए लाखों छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र जाने के लिए रवाना हो गए या फिर वहां पहुंच गए थे. उसके बाद उन्हें पता चला कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है.
आज से गुजरात विधानसभा में संसदीय कार्यशाला शुरू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया उद्घाटन
Advertisement