अहमदाबाद: आज मौसम विभाग ने गुजरात में गर्मी का प्रकोप बढ़ने का अनुमान जताया है. इसके अलावा अहमदाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार जाने का अनुमान जताया है. पूर्वानुमान से पहले ही भीषण गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है. राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है.
Advertisement
Advertisement
सोमवार को 41.8 डिग्री तापमान के साथ सुरेंद्रनगर राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, वहीं अहमदाबाद में 41.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक राज्य में बारिश के आसार नहीं है. जिसके चलते पूरे राज्य में तापमान पारा चढ़ने की संभावना जताई है. हिट एक्शन प्लान के तहत अहमदाबाद में येलो अलर्ट दिया गया है. गुजरात में मोचा चक्रवाती तूफान असर नहीं होगा जिसकी वजह से अगले पांच दिनों में तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में भुज में मई के पहले दिन सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री था जो धीरे-धीरे बढ़ता गया और 8 मई यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया. कंडला बंदरगाह का 37 और नलिया का 36.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि होगी.
उत्तर गुजरात में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. अभी तक रुक-रुक कर हो रही बारिश से गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे बारिश का असर कम हुआ और बादल छंटे, तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बेमौसम बारिश की संभावना नहीं है, ऐसे में उत्तर गुजरात सहित राज्य में भीषण गर्मी पड़ेगी.
सोनिया नहीं वसुंधरा हैं गहलोत की नेता, सचिन पायलट ने जन संघर्ष यात्रा निकालने का किया ऐलान
Advertisement