अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन हो गया है. गुजरात में कांग्रेस और एनसीपी ने तीन सीटों के लिए गठबंधन किया है. देवगढ़ बारिया, उमरेठ और नरोडा सीट उम्मीदवारों को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बैठक हो चुकी है. लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद एनसीपी में विरोध का माहौल देखा जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
एनसीपी ने गठबंधन के बाद रेशमा पटेल को गोंडल से टिकट नहीं दिया जिससे नाराज होकर रेशमा पटेल समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. राजकोट जिलाध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है. अब तक 15 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. राकांपा ने 3 सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस ने गोंडल सीट राकांपा को आवंटित नहीं की, इसलिए एनसीपी ने रेशमा पटेल को टिकट नहीं दिया है. इस्तीफा देने के बाद रेशमा पटेल ने कहा, मैं गोंडल में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराने के लिए तैयार थी, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ सकती. लेकिन मैं बीजेपी को हराने की पूरी कोशिश करूंगी. लेकिन मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं.
कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन
इस बारे में जगदीश ठाकोर ने कहा कि गुजरात में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हो गया है. दोनों पार्टियों ने तीन सीटों पर गठबंधन किया है. जिसमें उमरेठ, नरोडा और देवगढ़ बारिया शामिल हैं. उन्होंने कहा कि फांसीवादी ताकतों के खिलाफ समान विचारधारा वाले लोग एक साथ आ रहे हैं.
वहीं इस मौके पर राकांपा नेता जयंत बोस्की ने कहा, जगदीश भाई धोनी की शैली में बल्लेबाजी कर रहे हैं और हम उनका समर्थन करते हैं. यूपीए के सभी घटक दल पीछे हट गए हैं. लेकिन एनसीपी के शरद पवार सोनिया गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ रहे हैं. हम तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. सभी सीटों पर एनसीपी के जनादेश पर चुनाव लड़ा जाएगा. कांधल जाडेजा की बात चल रही है. अगर कांग्रेस कहती है, तो हम आगे सोचेंगे.
दिल्ली नगर निगम चुनाव, AAP ने नहीं दिया तो टावर पर चढ़ा पार्षद आत्महत्या की दी धमकी
Advertisement