अहमदाबाद: गुजरात में लगातार बेमौसम बारिश के बाद अब आग की तपिश से गुजराती लोग झुलस रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा चढ़ रहा है और लोग भीषण गर्मी का अहसास कर रहे हैं. अहमदाबाद सहित शहरों में गर्मी का प्रकोप अचानक बढ़ गया है.10 शहरों में पारा 38 डिग्री से ज्यादा हो गया है. अहमदाबाद और भुज में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. 20 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर और फिर 45 डिग्री के पार पहुंचने की उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement
फिर बेमौसम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 से 14 अप्रैल के बीच गुजरात के कई इलाकों में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. जबकि गुजरात में 10 अप्रैल को शुष्क मौसम देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने निकट भविष्य में गुजरात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की भी संभावना जताई है. इसका प्रभाव भी दिखने लगा है और अहमदाबाद सहित राज्य में पिछले दो दिनों से तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा.
गुजरात में गर्मी शुरू होते ही 3 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रहा. इसके अलावा सुरेंद्रनगर और वडोदरा में भी तापमान 40 डिग्री के पार चला गया. 10 शहरों में पारा 38 डिग्री के पार पहुंच गया, अगले 2 दिन अभी और पारा और बढ़ने का अनुमान है.
आमतौर पर होली के बाद ही तापमान में वृद्धि होती थी. लेकिन इस साल जनवरी-फरवरी की ठंड में ही गर्मी का अहसास होने लगा था. फरवरी के अंत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी थी. लेकिन मार्च शुरू होते ही बेमौसम बारिश का दौर शुरू हुआ और पूरे महीने चला जिसकी वजह से मार्च में तापमान में कोई खास वृद्धि दर्ज नहीं हुई थी. लेकिन अप्रैल की शुरूआत के साथ गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है.
Advertisement