गांधीनगर: गुजरात सरकार हाल ही में लीक हुए पेपर कांड को लेकर सख्त कानून बनाने जा रही है. गुजरात लोक परीक्षा विधेयक 2023 को बजट सत्र में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य सरकार सरकारी भर्ती परीक्षा के लिए नई व्यवस्था पर भी विचार कर रही है. निकट भविष्य में होने वाली तलाटी परीक्षा नई पद्धति से कराई जा सकती है.
Advertisement
Advertisement
दो चरणों में आयोजित की जा सकती है तलाटी परीक्षा
गुजरात में परीक्षा के बाद सीधे सरकारी नौकरी मिल जाने की वजह से बीते कुछ सालों में कई परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक हो चुका है. जिसकी वजह से गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार अब तलाटी परीक्षा को दो चरणों में कराने पर विचार कर रही है ताकि परीक्षा का पेपर लीक न हो. जैसे-जैसे उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती है, एक नई प्रणाली पर विचार किया जा रहा है. पहले चरण को पास करने वाले उम्मीदवार ही दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
लिखित परीक्षा 23 अप्रैल को हो सकती है
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष आईपीएस हसमुख पटेल ने ट्वीट कर लिखा “पंचायत सेवा चयन बोर्ड 23 अप्रैल को तलाटी की लिखित परीक्षा आयोजित करना चाहता है. इसलिए जिलों से ब्योरा मांगा गया है कि परीक्षा को लेकर पर्याप्त केंद्र उपलब्ध हैं या नहीं. जिलों से मिली जानकारी के बाद तलाटी की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी.”
3,437 पदों के लिए 1.7 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे
गौरतलब है कि गुजरात में तलाटी कम मंत्री (Village Panchayat Secretary) की 3 हजार 437 खाली पद के लिए जनवरी 2022 में फॉर्म भरा था. गुजरात में तलाटी कम मंत्री के 3,437 पदों के लिए 23 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 17.20 लाख उम्मीदवारों को सत्यापन के अंत में मंजूरी दे दी गई थी. लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते यह परीक्षा नहीं हो सकी थी. अब नई सरकार बनने के बाद फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. तलाटी की लिखित परीक्षा 23 अप्रैल को होने की संभावना जताई जा रही है.
पाटन: हारीज के मॉडर्न स्कूल में शिक्षक की मौत, चालू क्लास में आया हार्ट अटैक
Advertisement