अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा गरम हो चुका है. गुजरात में आज जबरदस्त चुनाव प्रचार देखने को मिलेगा. क्योंकि इस बार बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है, ऐसे में सभी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. आज प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के सुरेंद्रनगर, जम्बूसर और नवसारी में बीजेपी के प्रचार के लिए सभाएं करेंगे. जबकि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए आज सूरत और राजकोट में रैली करेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के केजरीवाल गुजरात में पैर जमाने के लिए आज अमरेली में रोड शो करेंगे.
Advertisement
Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के राजनीतिक दलों ने बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान शुरू किया है. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. गुजरात दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 12 बजे सुरेंद्रनगर, दोपहर 2 बजे जम्बूसर और शाम 4 बजे नवसारी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
दूसरी ओर कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात में प्रचार करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर गुजरात में सियासी माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. राहुल गांधी आज गुजरात में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी आज दोपहर एक बजे सूरत के महुवा के पंचकाकड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 3 बजे राजकोट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पूरे दिन सौराष्ट्र में प्रचार करेंगे. अमित शाह सुबह 11 बजे खंभालिया के शक्तिनगर गांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बाद में दोपहर 1 बजे गिर सोमनाथ के कोडीनार, दोपहर 3 बजे जूनागढ़ के मालिया और शाम 6:30 बजे भुज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम योगी आज गुजरात में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शाम 5 बजे अमरेली में रोड शो करेंगे.
बिहार में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 15 लोगों को कुचला, 10 की मौत
Advertisement