गांधीनगर: साल 2022 खत्म होने वाला है और 2023 का न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. 2022 में गुजरात में कुछ घटनाएं ऐसी हुईं जो यादगार बन गईं जबकि कुछ घटनाएं ऐसी भी हुईं जिससे राज्य सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं. 2022 में मोरबी में पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हुई थी. साल के अंत में बीजेपी ने गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में 156 सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास बना दिया है.
Advertisement
Advertisement
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 आयोजित किया गया था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपने 25 साल के शासन को कायम रखा और 182 सीटों में से 156 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की, आम आदमी पार्टी गुजरात में तीसरी पार्टी के रूप में उभरी और 5 सीटें जीतने में सफल रही. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह केवल 17 सीटें जीतने में सफल रही. जीत के बाद भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया है.
मोरबी पुल गिरने से 135 लोगों की मौत
30 अक्टूबर 2022 को मोरबी में एक झुलता पुल गिरने से 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस त्रासदी ने 1979 में मच्छू बांध आपदा की याद दिला दी थी. पूल की मरम्मत का ठेका घड़ी बनाने वाली एक कंपनी को दिया गया था, जिसकी लापरवाही से कई लोगों की जान चली गई थी. यह त्रासदी उस समय हुई जब गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और तुरंत मोरबी पहुंचकर मरीजों से मिले और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की.
गुजरात में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
पहली बार 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक गुजरात में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर के 36 खेलों के 20 हजार से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था. अहमदाबाद सहित प्रदेश के 6 शहरों में राष्ट्रीय खेलों के विभिन्न खेलों का सफल आयोजन किया गया था.
गुजरात को वंदे भारत और अहमदाबाद को मेट्रो ट्रेन
30 सितंबर 2022 गुजरात और अहमदाबाद के लिए अविस्मरणीय दिन बन गया. इस दिन गुजरात को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली थी जबकि अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन का फेज-1 शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से मुंबई के बीच सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया और इस ट्रेन में बैठकर कालूपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कालूपुर रेलवे स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में बैठकर दूरदर्शन टावर तक का सफर तय किया था.
अटल ब्रिज का उद्घाटन
वॉकवे ब्रिज अहमदाबाद साबरमती रिवरफ्रंट पर अटल ब्रिज भी इसी साल शुरू किया गया है. अहमदाबाद को पूर्व से पश्चिम तक जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज ने अहमदाबादवासियों का मन मोह लिया है और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़ते थे. अटल ब्रिज रीलों का केंद्र बन गया और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स बीच-बीच में अटल ब्रिज के वीडियो शेयर करने लगे.
लठ्ठाकांड में 42 लोगों की मौत
25 जुलाई 2022 को बोटाद, धंधुका और सुरेंद्रनगर में लठ्ठाकांड की वजह से 42 लोगों की जान चली गई थी. हालांकि, राज्य सरकार ने तर्क दिया कि लोगों की मौत रासायनिक जहर पीने से हुई है. इस हादसे में अहमदाबाद में पिराना के पास रिसाव में आमोस केमिकल की भूमिका सामने आई थी. हालांकि, विवाद के बावजूद आमोस के निदेशक समीर पटेल के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया था.
अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस का फैसला
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस में कोर्ट ने फैसला सुनाया. जिसमें 38 आरोपियों को मौत की सजा जबकि 11 अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
2022 में पेपर लीक कांड
पेपर लीक का सिलसिला 2022 में भी जारी रहा. साणंद के प्रिंटिंग प्रेस से गौण सेवा पसंदगी मंडल का पेपर लीक होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. पेपर लीक की घटना को गंभीरता से लेते हुए, नई सरकार ने पंचायत सेवा चयन बोर्ड और गुजरात लोक सेवा आयोग-GPSC सहित भर्ती निकायों के निदेशक मंडल की ओर से नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का इस्तीफा ले लिया था.
अहमदाबाद फ्लावर शो में कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन, बिना मास्क नहीं मिलेगी एंट्री
Advertisement