अहमदाबाद: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में भीषण गर्मी पड़ सकती है. अहमदाबाद में भी तापमान 42 डिग्री तक जाने की संभावना जताई गई है. अहमदाबाद के वेदर सेंटर ने अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद मौसम केंद्र की निदेशक डॉक्टर मनोरमा मोहंती ने राज्य के मौसम की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगले 5 दिनों तक (सोमवार तक) पूरे गुजरात में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बारिश के आसार नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में शुरुआती दिनों में पारा गिरने की भी संभावना जताई है. लेकिन इसके बाद एक बार फिर पारा चढ़ेगा.
मोहंती ने कहा है कि राज्य में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. तापमान के वर्तमान तापमान से गिरकर सामान्य और सामान्य से नीचे रहने की भी संभावना जताई गई है. हालांकि 2 दिन बाद फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
अहमदाबाद में 2 दिनों के बाद भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. अगर 23 और 24 तारीख के दौरान तापमान बढ़ता है तो हिट एक्शन प्लान के तहत चेतावनी जारी की जा सकती है. हालांकि, अभी तक कोई अलर्ट या चेतावनी नहीं दी गई है.
अहमदाबाद: आज से मिलेगी ये राहत, अब ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर गर्मी में झुलसने की जरूरत नहीं
Advertisement