दिल्ली: देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. इस त्योहार को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि शांति और सद्भाव भंग न हो, कई राज्यों में हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली जाती है. पिछले हफ्ते रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कुछ राज्यों में भड़के सांप्रदायिक दंगों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सतर्क रहने की सलाह भी जारी की है.
Advertisement
Advertisement
सरकार यह सुनिश्चित करे हनुमान जयंती पर कोई हिंसा न हो
इसके अलावा रामनवमी पर कई राज्यों में दिखी हिंसा के बाद सरकार ने भी आज सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. रामनवमी में बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड तक स्थिति खराब हो गई थी. आज भी हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी. जिससे प्रशासन को चिंता सता रही है कि कहीं एक बार फिर टकराव की स्थिति न पैदा हो जाए. सरकार ने भी रामनवमी की तरह हनुमान जयंती पर भी हिंसा रोकने के लिए कल गाइडलाइंस जारी की थी.
पश्चिम बंगाल को हाईकोर्ट से झटका
पश्चिम बंगाल अभी भी हिंसा की चपेट में है, कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा, हनुमान जयंती को लेकर क्या व्यवस्था है? कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ममता सरकार को निर्देश दिया है कि अगर बंगाल पुलिस स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं है, तो जहां धारा 144 लागू है, वहां कोई जुलूस नहीं निकाली जाए और वहां अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाए.
दिल्ली में भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
बंगाल के अलावा दिल्ली भी इस समय अलर्ट पर है. पिछले साल हनुमान जयंती पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पुलिस पूरी तरह से तैयार है ताकि वैसी स्थिति दोबारा न हो. दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुरक्षाबल मार्च कर रहे हैं, ये मार्च इसलिए है ताकि हनुमान जयंती पर पिछले साल की तरह कोई बवाल न हो.
दलित को मारने वाले गुजरात BJP सांसद की सदस्यता को खतरा नहीं, सच बोलने वाले राहुल पर कार्रवाई: खड़गे
Advertisement