अहमदाबाद: गुजरात में एक तरफ गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने कल से राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 12 और 13 अप्रैल को दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी में बारिश की संभावना जताई गई है. सौराष्ट्र के अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर में भी बारिश हो सकती है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आने वाले दिनों में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है. अहमदाबाद में 14 और 15 अप्रैल को अहमदाबाद में लू चलने का अनुमान जताया गया है.
अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही लू का प्रकोप भी शुरू हो गया है. प्रदेश में अगले 5 दिनों तक लू चलेगी. हिट एक्शन प्लान के तहत कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होती नजर आएगी, तापमान बढ़ेगा और लोगों को लू का प्रकोप सहना पड़ेगा.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल और मई में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. आमतौर पर 41 डिग्री से 43 डिग्री के बीच रहने पर येलो अलर्ट, 43 से 44.9 डिग्री के बीच ऑरेंज अलर्ट और फिर अगर पारा उसके ऊपर रहता है तो रेड अलर्ट जारी कर दिया जाता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल भी गर्मी का पारा रेड अलर्ट पर पहुंचने की पूरी संभावना है.
PM मोदी का 17 अप्रैल को होने वाला गुजरात दौरा रद्द, विदेशी प्रतिनिधिमंडल से करेंगे मुलाकात
Advertisement