दिल्ली: 1 मई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. आज से दिल्ली कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की कमी आई है. नई दरें आज से लागू कर दी गई हैं. हालांकि, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर में की गई है.
Advertisement
Advertisement
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50, मुंबई में 1808.50 और चेन्नई में 2021.50 में मिलेगा. वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि अहमदाबाद में यह 1160 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.
पिछले महीने 1 अप्रैल को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 92 रुपये की गिरावट आई थी. लेकिन उससे पहले 1 मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. मिल रही जानकारी के मुताबिक तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है. घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का उपयोग होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है. तेल विपणन कंपनियां वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार कमी कर रही हैं. लेकिन घरेलू खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के सभी राज्यों में 14 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर एक 1100 के पार में मिल रहा है.
Advertisement