शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि वह पहले कैबिनेट में 1 लाख नौकरियां देगी. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का दावा किया गया है. इसके अलावा हर घर लक्ष्मी के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. प्रत्येक विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे. केंद्र में सरकार बनने के बाद सेना की 4 साल की सेवा का नियम वापस ले लिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने शिमला में अपना घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहें. कांग्रेस ने वोटरो लुभाने के लिए पुरानी पेंशन योजना से लेकर बिजली तक 10 गारंटी दी है जो इस प्रकार है.
कांग्रेस की 10 गारंटी
1. पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा
2. युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार
3. महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह
4. 300 यूनिट बिजली मुफ्त
5. फल की कीमत तय की जाएगी
6. युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड
7. प्रत्येक विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोला जाएगा
8. मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज
9. हम पशुपालकों से प्रतिदिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
10. गोबर 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा
नई पर्यटन नीति के तहत बनेगा स्मार्ट गांव
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए दावा किया कि हिमाचल में नई पर्यटन नीति को लाया जाएगा, गांव में पर्यटन पर जोर देने के लिए स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इन गांवों में आधुनिक यात्रा सुविधा विकसित की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होंगे चुनाव
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. जबकि इस चुनाव के नतीजे गुजरात के साथ ही 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
गुजरात कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सैम पित्रोदा के करीबी हिमांशु व्यास ने दिया इस्तीफा
Advertisement