शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होने वाला है. मतदान से पहले सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. भाजपा के साथ ही साथ कांग्रेस भी हिमाचल चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार दौरा कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस ये बात कह रही है कि जिस दिन नई सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक होगी उसी दिन यह फैसला होगा कि आपको(नौजवान) 1 लाख रोजगार दिए जाएंगे. ये आपका हक है. इसके साथ ही पहली मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना पर भी फैसला होगा. कांग्रेस पार्टी आपके लिए काम करना चाहती है. हमने निर्णय लिया है कि हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाएंगे ताकि आपके प्रदेश में शिक्षा को नई शक्ति मिले.
वहीं इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर रोटी सेकते समय उसे नहीं पलटें तो रोटी जल जाती है और इसलिए जयराम ठाकुर को जयराम जी कहते हुए आप सब को परिवर्तन लाना है. कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही 10 दिनों में OPS लाएंगे और 1 लाख लोगों को नौकरी और 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे.
कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र की 10 गारंटी
1. पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा
2. युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार
3. महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह
4. 300 यूनिट बिजली मुफ्त
5. फल की कीमत तय की जाएगी
6. युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड
7. प्रत्येक विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोला जाएगा
8. मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज
9. हम पशुपालकों से प्रतिदिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
10. गोबर 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होंगे चुनाव
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. जबकि इस चुनाव के नतीजे गुजरात के साथ ही 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी में जगह पाने के लिए राजा-रानी के घर में जन्म लेना पड़ता है: अमित शाह
Advertisement