शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होने वाला है. मतदान से पहले सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. भाजपा भी हिमाचल चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है. लगातार केंद्रीय मंत्री दौरा कर पार्टी को सत्ता में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल के चंबी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के चंबी ने जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि कई राजनीतिक दल सिर्फ परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति के भरोसे चल रहे हैं. इसलिए भाजपा की सरकारों का जैसे-जैसे लोगों को अनुभव आता है लोगों का विश्वास बढ़ता जाता है और बार-बार आशीर्वाद मिलता रहता है. कांग्रेस के प्रति लोगों का गुस्सा कितना है, एक बार सरकार से गई तो उसका वापस लौटना ही मुश्किल होता है. तमिलनाडु में वहां के लोगों ने करीब 60 साल पहले वहां से कांग्रेस को निकाला, 60 साल हो गए अब तक वापस नहीं आई.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आगे हमला बोलते हुए कहा कि आज कई ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है. कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद ही है. ऐसी कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को, अपेक्षाओं को कभी पूरा नहीं कर सकती. केंद्र की सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और लोगों को जोड़ दिया. केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया. इस तरह से डबल इंजन सरकार काम कर रही है.
गुजरात चुनाव: आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, हरभजन सिंह करेंगे प्रचार
Advertisement