देशभर में आज होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि और उसके बाद चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है. होली रंगों और उत्साह का त्योहार है. भारतीय लोगों के साथ ही विदेशी नागरिकों में भी इसका खूब क्रेज है. सुबह से ही लोग इस त्योहार की खुशियों में डूब जाते हैं. राष्ट्रपति और पीएम मोदी सहित नेताओं ने देशवासियों की होली की शुभकामनाएं दी हैं.
Advertisement
Advertisement
देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने देशवासियों को रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. आईए जानते हैं किसने क्या कहा…
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि उल्लास और उमंग के पर्व होली की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्नेह और भाईचारे का यह त्योहार हमारे विविधतापूर्ण समाज के जीवंत रंगों और सौहार्द का प्रतीक है. मेरी मंगल कामना है कि रंगों का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व नई ऊर्जा का संचार करे.
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा” होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी होली की शुभकामना देते हुए लिखा “रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे.”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होली उत्सव में शामिल हुए. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो भी समारोह में भाग लिया. इस मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सभी को होली की बधाई. हमारे यहां अमेरिका के मंत्री जो आए हैं उनके साथ हमने होली का त्योहार मनाया है. वो बड़े उत्साह के साथ यहां होली मना रहे हैं.
मोरबी पुल हादसे के आरोपी को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जयसुख पटेल की अंतरिम जमानत याचिका खारिज
Advertisement