केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उन्हें अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ इसलिए नहीं उतारा गया था क्योंकि वह एक महिला थीं, बल्कि इसलिए कि पार्टी ने उनको उतारा था कि वह उनको हरा सकती हैं.
Advertisement
Advertisement
रियल एस्टेट डेवलपर्स की संस्था क्रेडाई द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में ईरानी ने कहा, “मैं पुरुष डेवलपर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करना पसंद करूंगी. मुझे अमेठी इसलिए नहीं भेजा गया क्योंकि मैं एक महिला हूं.” लेकिन मुझे अमेठी भेजा गया क्योंकि मैं अकेली महिला थी जो उस आदमी (राहुल गांधी) को हरा सकती थी.
ईरानी ने 2019 के आम चुनावों में नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में राहुल-गांधी को लगभग 55,000 मतों के अंतर से हराया था. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में वह राहुल गांधी से एक लाख मतों के अंतर से हार गईं थीं.
दिल्ली रवाना होने से पहले बोले डीके शिवकुमार, मैं जिम्मेदार आदमी हूं ब्लैकमेल नहीं करुंगा
Advertisement