नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले रहा है. आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने गुरुवार को चेतावनी दी कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों में लोग लू का अनुभव करेंगे.
Advertisement
Advertisement
इस दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने संभावना है. यहां नमी के साथ शुष्क जलवायु के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, 15 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, ओडिशा और बिहार में 15 से 17 अप्रैल तक ‘लू’ चलने की संभावना है. इसके अलावा मध्य और उत्तर भारत में अधिकतम तापमान फिलहाल 40 से 42 डिग्री के बीच है, जो बढ़ सकता है.
अधिकतम तापमान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री तक पहुंचने पर हीटवेव घोषित किया जाता है. दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में पारा 30 डिग्री और तटीय इलाकों में 37 डिग्री तक पहुंचने से लू चलने की संभावना बढ़ जाती है.
किसी भी क्षेत्र में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है तो इसे खतरनाक ‘लू’ की श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग ने बताया कि साल 2023 में फरवरी का महीना 1901 के बाद सबसे गर्म रहा. हालांकि मार्च में हुई बेमौसम बारिश ने तापमान को काबू में कर लिया था. पिछले साल का मार्च 121 वर्षों में सबसे गर्म और सबसे सूखा था, और अप्रैल 2022 1901 के बाद तीसरा सबसे गर्म साल रहा था.
इससे पहले मौसम विभाग ने देश में सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक इस साल बारिश की औसतन 96 फीसदी संभावना है. इस साल मानसून पर अल नीनो का खतरा है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि इससे बारिश कम होगी या नहीं.
ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों का बढ़ा आतंक, पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से फोन पर की बात
Advertisement