देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5 हजार 335 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, यह आंकड़ा कल के मुकाबले 20 फीसदी से ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में दर्ज यह आंकड़ा पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इन नए मामलों के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में देखे जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
कोरोना रिकवरी रेट 98.76 फीसदी
देश में 23,091 सक्रिय मामलों के साथ कुल संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है. जबकि डेली पॉजिटिव रेट 3.38 फीसदी और वीकली पॉजिटिव रेट 2.79 फीसदी है.
देश में संक्रमण के 38 प्रतिशत प्रसार के लिए वायरस का एक नया रूप जिम्मेदार
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार के अधिकार प्राप्त समूह एक की बैठक में आईएनएसएसीओजी ने कहा कि देश में संक्रमण के प्रसार के 38 फीसदी मामलों के लिए वायरस का नया रूप जिम्मेदार है. INSACOG ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के विभिन्न हिस्सों में वायरस के एक नए रूप, XBB.1.16 का पता चला है, जो अब तक के संक्रमण के 38.2% के लिए जिम्मेदार है. मार्च के तीसरे सप्ताह तक लिए गए सैंपल में एक्सबीबी फॉर्म सबसे ज्यादा पाया गया था. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में, BA.2.10 और BA.2.75 उपप्रकार भी पाए गए, जो XBB की तरह, ओमिक्रॉन प्रारूप से प्राप्त हुए हैं.
RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, अब महंगा नहीं होगा आपका कर्ज
Advertisement