दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,533 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले नए मामलों में 19 फीसदी की कमी आई है. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 53 हजार के करीब पहुंच गई है.
Advertisement
Advertisement
अब तक 4.49 करोड़ केस
देश में अब तक 4.49 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है. हालाँकि, इसमें 16 पुराने मामले शामिल हैं जिन्हें केरल ने पिछले दिन अपडेट किया था. इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है.
लगातार घट रहे मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कल पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,335 नए मामले सामने आए थे. बुधवार को यह आंकड़ा 9,629 था. लेकिन उससे पहले 10 हजार के पार हर दिन कोरोना के नए केस दर्ज हो रहे थे.
रिकवरी रेट 98.69 फीसदी
मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,47,024 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी हुई है. राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 220.66 करोड़ कोविड टीके की खुराक दी जा चुकी है.
पहलवानों के समर्थन में उतरे नीरज चोपड़ा, कहा- इंसाफ के लिए खिलाड़ियों को सड़क पर देखकर दुख होता है
Advertisement