नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. अलग-अलग राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ने की वजह से देश में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. नए मामलों में जारी वृद्धि को देखकर ऐसा लगता है कि देश में कोरोना को लेकर अभी भी सावधान रहने की जरूरत है. कल के मुकाबले आज नए मामलों में कमी दर्ज की गई है.
Advertisement
Advertisement
देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले छह महीने में पहली बार एक दिन में कोरोना की वजह से 20 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही थी लेकिन मृतक की संख्या स्थिर बनी हुई थी. लेकिन अब हफ्ते भर में इसमें इजाफा हुआ है.
केरल में सबसे ज्यादा 9 की मौत
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी से सबसे ज्यादा 9 लोगों की मौत केरल में हुई है. इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई है. देश ने आखिरी बार 15 अक्टूबर को कोरोना के कारण 20 या उससे अधिक मौतें दर्ज की थीं. इसके अलावा दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन मौतें हुई हैं. पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी दो-दो मौतें हुई हैं. राजस्थान में तीन और महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हुई है.
भारत में दैनिक संक्रमण दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है. इस समय देश में 50 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इलाज चल रहा है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 98.70 प्रतिशत है. अब तक कुल 4,42,16,586 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220,66,25,120 खुराक दी जा चुकी है.
पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री दीदी का भतीजा नहीं, बल्कि भाजपा का होगा: अमित शाह
Advertisement