नई दिल्ली: देश में कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. एक दिन में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,435 मामले सामने आए हैं. यह पिछले पांच महीने में दर्ज देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं.
Advertisement
Advertisement
भारत में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4 हजार 435 नए मामले सामने आए हैं, जो करीब साढ़े पांच महीने (163 दिन) में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 23 हजार 91 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले पिछले साल 25 सितंबर को कोरोना के 4777 मामले सामने आए थे.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें से चार महाराष्ट्र में, एक-एक छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में हैं. इसके अलावा केरल में मौत के चार पुराने मामले जोड़े गए हैं.
कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर जारी वृद्धि के चलते दैनिक संक्रमण दर 3.38 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.6 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
सिक्किम में हिमस्खलन से अब तक 7 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी
Advertisement