नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भारत में भी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है. भारत में ट्विटर ब्लू सेवा की कीमत 650 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपये देना होगा. जबकि मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रति माह देना होगा.
Advertisement
Advertisement
एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. तब से उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं. एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सेवा की घोषणा की थी. जिसके तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवा के लिए भुगतान करना होगा.
ट्विटर ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान सहित कुछ देशों में ट्विटर ब्लू सेवा शुरू की थी. इन देशों में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत वेब उपयोगकर्ताओं के लिए प्रति माह $8 है. वार्षिक सदस्यता की कीमत $ 84 है. इसके अलावा ट्विटर Android उपयोगकर्ताओं से $3 चार्ज करके Google को कमीशन देगा.
यह सेवा अब भारत में शुरू हो गई है. ऐसा कहा जाता है कि भारत में ट्विटर ब्लू सेवा प्राप्त करने के लिए वेब उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 650 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए शुल्क 900 रुपये प्रति माह है. जबकि सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 6800 रुपये देने होंगे.
यह फीचर ट्विटर ब्लू पर उपलब्ध होगा
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ब्लू चेकमार्क या टिक भी दिया जाता है. इसके साथ ही यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का विकल्प, 1080p वीडियो अपलोड करने और रीडर मोड एक्सेस भी मिलेगा.
इसके अलावा, भविष्य में ट्विटर यूजर्स को कम विज्ञापन दिखाई देंगे जबकि नॉन-सब्सक्राइबर्स को ज्यादा विज्ञापन मिलेंगे. कंपनी ने कहा कि सत्यापित यूजर्स को ट्वीट और ट्वीट के जवाब में भी प्राथमिकता मिलेगी.
इतना ही नहीं इस सर्विस के यूजर्स 4000 शब्दों तक के ट्वीट पोस्ट कर सकेंगे.
‘डबल गेम खेल रही है बीजेपी’: बंगाल विभाजन के खिलाफ TMC लाएगी प्रस्ताव, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
Advertisement