मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया, छत धंसने की वजह से 25 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए. बताया जा रहा है कि अब तक इनमें से 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद से ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए. 15 लोगों को बचाया गया है और 4-5 लोगों को बाहर निकालना बाकी है. SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अभी तक 19 लोगों को बचाया गया है. मंदिर से अभी तक 11 शव निकाले गए हैं जिसमें 10 महिलाएं और 1 पुरुष हैं. बचाए गए 19 लोगों में भी 2 की मौत हो गई है. कुल 13 की मौत हुई है. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.
भावनगर में ट्रक पलटने से 7 मजदूरों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
Advertisement