गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी को सौराष्ट्र में बड़ा झटका लग सकता है. इंद्रनील राजगुरु और राजभा झाला पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार चर्चा शुरू हो गई है कि दिल्ली और पार्टी आलाकमान इन दोनों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. टिकट आवंटन को लेकर भी इंद्रनील राजगुरु के नाराज होने की चर्चा जोरों है. यह दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
खेड़ा जिले में आप पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पार्टी ने विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया तेज कर दी है. खेड़ा जिले में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में विरोध देखा जा रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि ‘आप’ टिकट के लिए पैसे की मांग कर रही है. जिसका ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गया है.
इसुदान होंगे सीएम के उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने गढ़वी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि 16500 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं. जिसमें से 73 फीसदी लोगों ने इसुदान गढ़वी के नाम को पंसद किया है.
पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement