अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी को सौराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है. अभी कुछ माह पहले आप में शामिल हुए इंद्रनील राजगुरु की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है. आप नेता इंद्रनील राज्यगुरु ने कांग्रेस में फिर से शामिल होकर आप से इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को सीएम पद का चेहरा घोषित किया है, जिसके बाद इंद्रनील राजगुरु ने आप को अलविदा कह दिया है. आप के एक बड़े नेता के कांग्रेस में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
Advertisement
Advertisement
आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोरदार प्रचार कर रही है और मुख्यमंत्री पद के लिए इसुदान के नाम की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और खुशी है. लेकिन शाम तक इंद्रनील राजगुरु ने आप से इस्तीफा देकर बड़ा झटका दिया है. उनके इस्तीफे से सौराष्ट्र में पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद इंद्रनील राजगुरु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों से झूठे वादे करती है और लोगों को बेवकूफ बनाती है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने घर वापस आकर खुश हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में लगातार उनको नजरअंदाज किया जा रहा था जिसकी वजह से वह कांग्रेस में शामिल हो गए है.
जानकारी सामने आ रही थी कि आम आदमी पार्टी आलाकमान लगातार इंद्रीनल को नजरअंदाज कर रही थी. जिसकी वजह से कुछ दिनों से वह पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहे थे.
दिग्गज नेता जयनारायण व्यास ने भाजपा से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना
Advertisement