अहमदाबाद: दिग्गज कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी पर आज स्याही फेंकी गई. कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भरत सिंह सोलंकी के खिलाफ नाराजगी दिखाई दे रही है. एलिसब्रिज के दावेदार के बेटे रोमिन सुथार ने भरत सिंह पर स्याही फेंकने की कोशिश की है. इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता ने भरत सिंह सोलंकी पर स्याही फेंकने की कोशिश की, कडी के कुछ कार्यकर्ता टिकट के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के दौरान भरत सिंह सोलंकी पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं की बात सुनी. इसी दौरान एक नाराज कार्यकर्ता ने भरत सिंह पर स्याही फेंक दी. स्याही फेंकने वाले की पहचान एलिसब्रिज के दावेदार रश्मीकांत सुथार के बेटे रोमिन सुथार के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने रोमिन सुथार को हिरासत में ले लिया है.
कांग्रेस में उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आते ही हंगामा शुरू हो गया है. कांग्रेस में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. कडी सीट से प्रत्याशी प्रवीण परमार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. स्थानिक लोगों का कहना है कि जगदीश ठाकोर ने हमें टिकट की गारंटी दी थी. टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा.
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक को मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. अमीबेन याज्ञनिक को भाजपा के गढ़ घाटलोडिया से टिकट दिया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में चल रही है. कांग्रेस ने आलाकमान समेत प्रदेश के नेताओं के साथ मंथन के बाद शुक्रवार देर रात 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. महुवा से पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया को टिकट दिया गया है. पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया को टिकट दिया गया है. जसदन सीट से विधायक भोला गोहिल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा डिसा, खेरालू, कडी, हिम्मतनगर, गांधीधाम, अंजार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
कांग्रेस पार्टी को अपने ही घोषणा पत्र पर विश्वास नहीं है, उसमें ना विजन है ना ही वजन: जेपी नड्डा
Advertisement