नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी कर भारत से फरार मेहुल चोकसी को बड़ी राहत मिली है. इंटरपोल ने उसके नाम को रेड कॉर्नर नोटिस से हटा दिया है, इसलिए वह विदेश जा सकता है. इंटरपोल की इस कार्रवाई से भगोड़े चोकसी को भारत लाने की कोशिश पर बड़ा झटका लगा है. रेड कॉर्नर नोटिस से उसका नाम हटने पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेहुल चोकसी जैसे लोगों को संरक्षण देने वालों का देशभक्ति की बात करना एक मजाक है.
इसके अलावा उन्होंने राहुल से माफी मांगने के सवाल पर कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है. वे पूछते रहेंगे, हम उसे नकारते रहेंगे. भाजपा मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हमारे हाई कमीशन पर हमले हो रहे हैं. उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा.
मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस से हटाने के मामले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अडानी और मोदी जी के संबंध क्या हैं? राहुल गांधी के इस सवाल पर उन्हें परेशान किया जाता है. सरकार ने जान बूझकर यह किया है मेहुल चौकसी मोदी जी के मित्र है. डाकुओं को बचाना और सन्यासी को जेल में डालना यह BJP की नीति है. अपने पद का दुरुपयोग कैसे करना है इसके बारे में मोदी जी ने कई बार बताया है.
2018 में घोटाला कर भारत से फरार हुआ था मेहुल चोकसी
गौरतलब है कि चोकसी 2018 में भारत से फरार होने से पहले ही 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. अब जानकारी सामने आ रही है कि भगोड़े मेहुल चोकसी के नाम को ‘रेड’ नोटिस लिस्ट से हटा दिया गया है.
कोरोना की चपेट में आईं अभिनेत्री किरण खेर, संपर्क में आए लोगों से की अपील
Advertisement