अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए दो दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. गुजरात के पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. जयनारायण व्यास अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले जयनारायण व्यास ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि असंतुष्ट नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कल सिद्धपुर में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का भी ऐलान किया था. ऐसे में जयनारायण व्यास के कांग्रेस में जाने से बीजेपी को तगड़ा झटका है. सिद्धपुर सीट से उनका टिकट कटने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी. भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता व्यास को पार्टी का संकटमोचक भी कहा जाता था. उनका उत्तर गुजरात की कुछ सीटों पर काफी अच्छी पकड़ है.
बीते दिनों सिद्धपुर सीट से टिकट नहीं मिलने पर जयनारायण व्यास नाराज हो गए थे और उसी दिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. अब चुनाव से ठीक पहले व्यास आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनको पार्टी का खेस पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इसके साथ ही एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष समीर व्यास भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ लगाए नारे
Advertisement