जम्मू-कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शोपियां जिले के जैनापोरा के मुंझ मार्ग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. खबर है कि 3 आतंकी मारे गए हैं. इस ऑपरेशन को 1RR, CRPF और बाकी ने मिलकर अंजाम दिया है. आतंकवादियों के पास से 1 एके-47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
गौरतलब है कि आतंकी आशिक नांगरू भारत सरकार की आतंकी सूची में शामिल था. इस आतंकवादी के घर को बुलडोजर से गिराकर सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया था कि आतंकवाद में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे जा चुके हैं.
इन 176 आतंकियों में 50 विदेशी और 126 स्थानीय आतंकी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में इस समय कुल 134 सक्रिय आतंकवादी मौजूद हैं. जिनमें से 83 विदेशी और 51 स्थानीय आतंकी हैं.
ईरान की करेंसी में रिकॉर्ड गिरावट; एक डॉलर की कीमत 3 लाख 86 हजार रियाल
Advertisement