भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया है. सेना ने आतंकी के पास से राइफल, तीन मैगजीन, दो चाइनीज टाइप के ग्रेनेड और दवाइयां, खाने का सामान के साथ ही साथ कैश भी बरामद किया है.
Advertisement
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी, सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घुसपैठिए को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घुसपैठ की कोशिशों में कमी के बावजूद सीमा पार से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशें जारी हैं.
पंजाब में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. दरअसल, बीएसएफ ने शुक्रवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ऑस्ट्रिया निर्मित पांच ग्लॉक पिस्तौल और 91 गोलियां बरामद की थीं. गुरदासपुर सेक्टर के मतला इलाके में देर रात करीब ढाई बजे हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था. बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ कर्मियों ने घुसपैठ कर रहे ड्रोन पर गोलीबारी की और बाद में इलाके की तलाशी के दौरान खेत से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.
अनुराग ने राहुल गांधी को बताया आदतन अपराधी, धर्मेंद्र प्रधान बोले- चाहते हैं बने अलग IPC
Advertisement