अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गुजरात में दलबदल शुरू हो गया है. गुजरात कांग्रेस मुक्त हो रही है और भाजपा कांग्रेसयुक्त बन रही है. बीजेपी बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के विधायकों को एक के बाद एक अपनी टीम में शामिल कर रही है. गुजरात में बीजेपी पिछले कुछ सालों में कांग्रेस को इसी तरह से हराती रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दाहोद के झालोद से विधायक भावेश कटारा ने इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवान बारड ने भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. इतना ही नहीं भाजपा में शामिल होकर उन्होंने कहा कि वह मूल कांग्रेसी कभी नहीं थे उनकी घर वापसी हुई है.
भाजपा में शामिल होते ही भगवान बारड ने कहा, ”हम असली कांग्रेसी नहीं हैं.” हमने घर वापसी की है. हमारी जड़ें भाजपा के साथ जुड़ी हुई थी. मैं वही करूंगा जो पार्टी कहेगी, टिकट दिया भी जाए तो भी ठीक है और टिकट नहीं भी दिया तो मैं वही करूंगा जो पार्टी कहेगी. मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हूं. मैं पीएम मोदी की विकास की राजनीति से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.
मोहन सिंह राठवा भी भाजपा में शामिल
छोटा उदयपुर से कांग्रेस विधायक मोहन सिंह राठवा ने गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है. मोहन सिंह राठवा ने जगदीश ठाकोर को पत्र लिखकर कहा, मैं मोहन सिंह राठवा विधायक, छोटा उदेपुर-137 विधायक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य सहित सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं, जिसे मैं आपसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं. उसके फौरन बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे.
गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, विरमगाम से चुनाव लड़ेंगे हार्दिक पटेल
Advertisement