रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरों ने झारखंड विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में देश के प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री ने अब लोगों को फोन पर धमकाना शुरू कर दिया है. देश की स्थिति कैसी हो गई है?
Advertisement
Advertisement
हेमंत सोरेन ने सदन में विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि बलात्कारियों को माला पहनाकर जेल से छोड़ा जाता है. जो लोग दूसरे राज्यों में रैप करते हैं, भारतीय जनता पार्टी के लोग उनका समर्थन करते हैं. दुमका की बच्ची के साथ कोई हादसा होता है तो लोग यहां हवाई जहाज से आते हैं. हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि हत्यारे, लुटेरे और मॉब लिंचर्स को ये लोग माला पहनाते हैं. क्या इससे देश में सामाजिक समरसता आएगी?
आदिवासियों ने हमेशा संघर्ष किया है- हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों को हमेशा संघर्ष करना पड़ा है. वर्तमान सरकार बहुसंख्यक, आदिवासी, दलित, पिछड़े को इस हद तक मजबूत करेगी कि लोग ऐसी सामंती विचारधारा वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे के नाम पर वोट मांग रहे हैं. हम लोगों को स्वरोजगार देकर, उनके पैर पकड़कर वोट मांगते हैं.
देश को लूटकर भागे बड़े कारोबारी, गरीबों को जेल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देश को लूटने के बाद बड़े कारोबारी विदेश में बस जाते हैं. लेकिन देश में छोटे-बड़े व्यवसायी, किसान जो सरकारी कर्ज को नहीं चुका पाते उनको जेल में डाला जाता है.
गुजरात विधानसभा चुनाव: 3 सीटों के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन का ऐलान
Advertisement