राजस्थान के जोधपुर जिले के एक गांव में सिलेंडर फटने से लगी आग में चार लोगों की मौत हो गयी. करीब 60 लोगों के घायल होने की खबर है. लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 60 घायलों में से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल रेफर किया गया है. घटना भुंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई.
Advertisement
Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर कहा कि कुछ बच्चे झुलस गए हैं और मृत्यु भी हुई हैं. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. हादसे के कारण की जांच होनी चाहिए और कंपनी के लोगों से भी बातचीत की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. हादसे में मृतकों और घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.
जोधपुर सिलेंडर घटना को लेकर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ये दिल दहला देने वाली घटना है. 50 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में समुचित इलाज किया जा रहा है. मैं मुख्यमंत्री से अपील करूंगा कि सिर्फ बातों से काम नहीं चलता, इस मामले में मृतक के परिजनों और घायलों को विशेष पैकेज देने की घोषणा की जाए.
एक क्लिक में जाने कौन कहां से जीता? गुजरात में बीजेपी की लगातार 7वीं बार ऐतिहासिक जीत
Advertisement