अहमदाबाद: कलोल के अंबिका बस स्टैंड के पास दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. जबकि सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से तेज गति से आ रही एक लग्जरी एसटी बस को पीछे से टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बस का इंतजार कर रहे यात्रियों के बस के नीचे आ जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस बारे में कलोल के विधायक बाकाजी ठाकोर ने कहा, हादसे के बारे में सुनते ही मैं कलोल अस्पताल आ गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत और 7 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
कलोल अंबिका बस स्टैंड पर यात्री जब वाहन का इंतजार कर रहे थे. उसी समय एक एसटी बस रुकी जिसमें यात्री चढ़ने और उतरने लगे. कुछ यात्री इस बस के आगे खड़े होकर दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक लग्जरी गाड़ी चालक ने अनियंत्रित होकर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एसटी बस चलने लगी और बस के सामने खड़े यात्री इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में चार महिलाओं समेत पांच यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने फौरन 108 एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को हटाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त समेत अन्य कार्रवाई कर रही है.
सावधान! गुजरात में बढ़ेगा गर्मी का पारा, मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए जारी किया अलर्ट
Advertisement