कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सीएम बसवराज बोम्मई ने बयान दिया है. कर्नाटक के सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें जनता का फैसला मंजूर है. मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं और इसके कई कारण हैं. हम सभी कारणों का पता लगाएंगे और संसदीय चुनाव के लिए एक बार फिर से पार्टी को मजबूत करेंगे.
Advertisement
Advertisement
बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद हम लक्ष्य हासिल नहीं कर सके. पूर्ण परिणाम आने के बाद हम गहन मंथन करेंगे. उन्होंने कहा, हम विश्लेषण करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई है. हम अपनी कमियों को विभिन्न स्तरों पर देखेंगे, उन्हें सुधारेंगे और फिर पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे.
वहीं पार्टी को मिली हार को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है. 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम अपने हार पर पुनर्विचार करेंगे. हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं.
गुजरात पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान से आया 214 करोड़ का ड्रग्स जब्त
Advertisement