कर्नाटक प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने विधानसभा को अपवित्र कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह गोमूत्र और डेटॉल से विधानसभा की सफाई करेंगे.
Advertisement
Advertisement
डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सरकार के पास सिर्फ 40-45 दिन बचे हैं. यह आपके तम्बू को पैक करने का समय है. हम विधानसभा को डेटॉल से साफ करेंगे. शुद्धिकरण के लिए हमारे पास गोमूत्र भी है. लोग बस यही चाहते हैं कि यह दुष्ट सरकार जाए, बोम्मई जी अच्छा होगा कि आप सभी मंत्रियों को जल्दी से पैकअप करने को कहें.
कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर ऐसे समय में निशाना साधा जब भाजपा ने पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान ‘निविदा’ परियोजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. उसके बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. मालूम हो कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के.के. सुधाकर ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिद्धारमैया की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इस दौरान 35,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताएं हुई थी.
सुधाकर के आरोप का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा, बीजेपी पिछले साढ़े तीन साल से क्या कर रही है. वह सत्ता में थीं और उन्हें जांच का आदेश देना चाहिए था और इसकी जांच होनी चाहिए थी.
कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BBC डॉक्यूमेंट्री का किया था विरोध
Advertisement