भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को जारी कर दिया. इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ मौजूद रहे. बीजेपी के घोषणा पत्र में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया गया है. साथ ही घोषणापत्र में सात ‘ए’ का भी ध्यान रखा गया है. सात ‘ए’ में Anna, Akshara, Aarogya, Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya को शामिल किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कर्नाटक में पीएफआई समेत अन्य जिहादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है.
Advertisement
Advertisement
बीपीएल कार्ड धारकों को तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे
इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारकों को तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. पोषण योजना के तहत हर बीपीएल कार्डधारी परिवार को आधा लीटर दूध और हर वार्ड में अटल आहार केंद्र की स्थापना का वादा किया गया है. भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में गरीबों के लिए 10 लाख घर उपलब्ध कराने का भी वादा किया . साथ ही एससी-एसटी महिलाओं को सामाजिक न्याय कोष योजना के तहत 5 साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी कराने का वादा किया गया है.
घोषणापत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक के लिए घोषणापत्र AC कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित अभ्यास किया गया है. इसे बनाने से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा काफी मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किए गए और लाखों घरों से जोड़ा गया है. हमारा घोषणापत्र लगभग 6 विषयों पर केंद्रित है- खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, सुनिश्चित आय सहायता, सभी के लिए सामाजिक न्याय और सभी के लिए विकास एवं समृद्धि पर केंद्रित है.
पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने सभी मुद्दों जैसे महिला और किसानों सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखा है, घोषणा पत्र बहुत अच्छा है. हम चुनाव जीतने जा रहे हैं और अगली सरकार बनाएंगे.
Advertisement