कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझान में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. दूसरी तरफ कांग्रेस के कई बड़े नेता कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मिलने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस को मिली शानदार जीत के बाद पीएम मोदी समेत कई अन्य नेता पार्टी को बधाई दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने भी कांग्रेस को जीत के लिए बधाई देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपना पहला बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा, बदलाव के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक की जनता को मेरा सलाम!! क्रूर तानाशाही और बहुसंख्यकवादी राजनीति की हार! अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के ख़िलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी आह्वान किया. मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं. अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी भाजपा को शिकस्त मिलेगी.
इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 2024 की शुरूआत है, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है. उत्तर प्रदेश में भाजपा है लेकिन अखिलेश अच्छा करेंगे मैं उनके साथ हूं. अगर आप साउथ से शुरूआत करें तो कर्नाटक, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश उसके बाद बंगाल, बिहार, झारखंड फिर महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली इन राज्यों में पहले इनकी सरकार बनने का पीक टाइम रहा लेकिन अब वे(भाजपा) 100 सीटें भी नहीं पार कर पाएंगे. इसका कारण है कि हर कोई एजेंसी का सामना कर रहा है. जो मुजरिम है उन्हें आप उनके ख़िलाफ एक्शन लें.
उधर जानकारी सामने आ रही है कि कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए गए हैं. ये कमरे कांग्रेस विधायकों के लिए बुक हैं. कांग्रेस ने सभी विजयी प्रत्याशियों को रात 8 बजे तक होटल पहुंचने को कहा है. कल विधायक दल की बैठक होगी उसमें सीएम के नाम का ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- यह जनता की है जीत
Advertisement