आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की दूसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है. उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई है.
Advertisement
Advertisement
बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग है, जो बची हुई 100 सीटें हैं उस पर चर्चा होगी. कमेटी के लोग अपनी राय देंगे इसके बाद कोई निर्णय होगा.
कांग्रेस सीईसी की पहली बैठक में क्या हुआ?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 17 मार्च को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई थी. इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की, इस बैठक में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कर्नाटक के 125 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और सूची तैयार की गई थी.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव एक महीने से भी कम समय दूर हैं. कर्नाटक में 10 मई को मतदान है और नतीजे 13 मई को आएंगे. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस, आप, बीएसपी, एआईएमआईएम जैसी पार्टियां 224 सीटों पर लड़ रही हैं. फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है. साल 2018 में जब पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था, तब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई थी. कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. लेकिन बाद में 14 महीने के भीतर ही सरकार गिर गई और बीजेपी ने सरकार बना ली थी.
असम के सीएम ने केजरीवाल पर किया पलटवार, कहा- न्योता मिलने पर डिनर करने जरूर जाऊंगा
Advertisement