कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस बार प्रत्याशियों में कई बड़े नेता भी हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई खुद चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने (भाजपा) कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं. सिर्फ भाजपा को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है.
इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के मतदान किया. उन्होंने कहा कि मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है. मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मैसूर में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा में मतदान किया. उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें. मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं. विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान जारी है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने वोट डाला, मतदान के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. मैंन हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है. मैंने बहुत बार कहा है कि अगर कोई संगठन संविधान के खिलाफ है तो केंद्र सरकार उसे बैन कर सकती है, यह शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, 2615 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद
Advertisement