बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर है. इसे लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइन माना जा रहा है. मतगणना के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. अब चुनावी राज्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री हो गई है.
Advertisement
Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के मांड्या जिले में रोड शो किया. उसके बाद उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना, एक प्रोजेक्ट बनता था एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी. अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था. चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही वह प्रोजेक्ट दम तोड़ देता था और प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होता था.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर डबल इंजन की सरकार PFI को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है. धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है.
सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जो लोग समाज को जाति के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं. जिन्होंने मजहब के आधार पर आरक्षण देने की घोषणा की है वे भारत के हितैषी नहीं हो सकते. मजहब के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है.
Advertisement