कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतार दिया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु में पीएम मोदी के रोड शो का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज एक सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के रोड शो में सड़क के दोनों ओर काफी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. लोग पीएम मोदी का स्वागत करते दिखे.
Advertisement
Advertisement
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाए।#KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/oXRHZm92qN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2023
ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत
ढोल-नगाड़े के साथ पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. रोड शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया. रोड शो करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा और उसके बाद पीएम मोदी शिवमोगा ग्रामीण में एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो लगभग 8 किलोमीटर लंबा है. उनका यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन से शुरू हुआ, जो कि ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड तक जाएगा.
बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है: CM योगी
Advertisement