नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं. अब उनके बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो थोड़े दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे थे कि अगर गलती से आपने दिवाली मना ली तो आपको जेल में डाला जाएगा, आज वे अचानक लक्ष्मी जी और गणेश जी के विषय में बोलते हुए पाए जा रहे हैं. केजरीवाल जी, ढोंग करना बंद कीजिए. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना बंद कीजिए. भगवान कभी माफ नहीं करेगा.
अरविंद केजरीवाल के बयान पर संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए आगे कहा कि कल तक जो लोग दीपावली मनाने पर जेल में डालने की धमकी दे रहे थे, राम मंदिर को नकार रहे थे, स्वस्तिक और कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान कर थे वो आज कलयुग के कालनेमी बनकर राम-राम और लक्ष्मी गणेश का गान कर रहे हैं, यह यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है.
नाजुक अर्थव्यवस्था
गौरतलब है कि केजरीवाल ने आज सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि था हम सभी देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बेहद नाजुक दौर से गुजर रही है. हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है. इन सबका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इसमें सुधार के लिए कोई बड़ा फैसला लें. इसके लिए सुधार के कई अहम कदम उठाने की जरूरत है.
कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद खड़गे ने संघ और भाजपा पर साधा निशाना
Advertisement