गांधीनगर: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं का राज्य में दौरा बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि केजरीवाल एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आ रहे हैं. केजरीवाल 16 और 17 अक्टूबर को फिर गुजरात आ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
अरविंद केजरीवाल अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. ये जनसभा भावनगर, मेहसाणा और डिसा में होगी. इससे पहले वह 8 और 9 अक्टूबर को गुजरात आए थे. केजरीवाल ने दावा किया था कि गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता गुप्त रूप से उनकी पार्टी का समर्थन कर रहे है. यह नेता अगले विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी की हार देखना चाहते हैं.
गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय के बाहर से हिरासत में लिया था. गोपाल इटालिया को एक वीडियो के लिए तलब किया गया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, राहत से इनकार प्रोड्यूसर की बढ़ी परेशानी
Advertisement