नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र चल रहा है. पीएम मोदी दोपहर 3 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बहस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने गौतम अडानी, बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर समेत तमाम मुद्दों पर सरकार का घेराव किया था. अब इसी मामले को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
राज्यसभा में केंद्र पर जमकर बरसे खड़गे
कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है. दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है. अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते. कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी मामले को उठाते हुए कहा कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई. 2014 में 50,000 करोड़ की थी वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई. अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि दो साल में 12 लाख करोड़ बढ़ गई. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे(BJP) नहीं मानते हैं. हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो.
भाजपा ने किया पलटवार
राज्यसभा में खड़गे के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि वे विदेश रिपोर्टों (हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बातें कर रहे हैं, यह तो कांग्रेस का तारीका है. मैं स्पष्ट कहता हूं कि इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है. संयुक्त संसदीय समिति (JPC) तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए. जब सरकार पर आरोप लगता है तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं.
प्रतापगढ़ सांसद की मांग, लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर या लखनपुरी किया जाए
Advertisement