नई दिल्ली: बजट सत्र के दौरान विपक्ष अडानी मामले को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा कर रहा है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़े से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके भाषण के कुछ हिस्सों को संसद के रिकॉर्ड से क्यों हटा दिया गया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में मोदी और गौतम अडानी के संबंध को लेकर की गई टिप्पणियों को भी संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया था.
Advertisement
Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाए जाने को लेकर राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि “मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में कुछ भी असंसदीय या आरोप लगाने वाला था… लेकिन कुछ शब्दों को गलत अर्थ में लिया गया है… अगर आपको कोई संदेह है. आप इसे दूसरे शब्दों में कह सकते थे, लेकिन आपने मुझसे छह स्थानों पर अपने शब्दों को हटाने के लिए कहा…” इसके अलावा खड़गे ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने नससिम्हा राव के खिलाफ भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था वह आज भी संसद के रिकॉर्ड में दर्ज है.
राहुल गांधी की टिप्पणियों को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया गया है – जिसका अर्थ है कि मीडिया उन टिप्पणियों को किसी भी तरह से दिखा या रिकॉर्ड नहीं कर सकता है. विपक्ष ने सरकार पर संसद में उनकी टिप्पणियों को सेंसर करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने भी लोकसभा में मोदी और गौतम अडानी के संबंध को लेकर जो टिप्पणियों को की थी उसे कार्यवाही से हटा दिया गया था इसे लेकर भी वह सवाल खड़ा कर चुके हैं.
तुर्की के भूकंप प्रभावित इलाकों में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने कहा- संपर्क की कोशिश जारी
Advertisement