गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. सत्ताधारी बीजेपी भी अपने नेताओं की फौज को चुनावी प्रचार में उतार दिया है. बीजेपी ने पहले चरण के मतदान के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. लेकिन इस बीच खेड़ब्रह्मा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव से पहले मतदाताओं को अपना रंग दिखा दिया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक अश्विन कोतवाल ने मतदाताओं को चुनाव से पहले ही रंग दिखा दिया है. अश्विन कोतवाल ने कहा कि मैं आपको जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं, अगर आपको वोट देना है तो दो नहीं तो कोई बात नहीं.
खेड़ब्रह्मा जिले के विजयनगर तालुका के जोरावरनगर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कोटवाल स्थानीय विरोध से बौखला गए. कोटवाल यह सवाल पूछने पर भड़क गए कि गांव में कोई सार्वजनिक या विकास कार्य क्यों नहीं किया गया. सवाल पूछने वाले मतदाता से कोटवाल ने कहा, मैं जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हूं.
गौरतलब है कि खेड़ब्रह्मा विधानसभा सीट से विधायक और आदिवासी समुदाय के नेता अश्विन कोटवाल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और मई में आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उनको बगावत का इनाम देते हुए इस बार भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतारा है. एक विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, वे पंचायती राज समिति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग सहित केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न समितियों के सदस्य रह चुके हैं.
गुजरात सरकार ने मतदान के दिन अवकाश घोषित किया, ज्यादा से ज्यादा मतदान की कोशिश
Advertisement