अहमदाबाद: गुजरात की जानी-मानी लोक गायिका किंजल दवे की परेशानी बढ़ गई है. किंजल दवे के खिलाफ सत्र न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया गया है कि वह अब से ‘चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी’ गाना नहीं गा सकती हैं. सत्र न्यायालय ने किंजल दवे के चार चार बंगड़ी गीत के गायन पर प्रतिबंध लगा दिया है. सेशन कोर्ट ने गाने के कॉपीराइट मुद्दे पर किंजल दवे को यह आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने गाने को सीडी और कैसेट के रूप में नहीं बेचने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि कोर्ट में किंजल दवे के खिलाफ चार चार बंगड़ी वाली गाड़ी… गाना गाने पर कॉपीराइट अर्जी दाखिल की गई थी.
Advertisement
Advertisement
किंजल दवे के गीत ‘चार बंगड़ी’ से जुड़े गीत विवाद की सुनवाई आज सत्र न्यायालय में हुई. अदालत के आदेश के अनुसार, किंजल दवे अपने लाइव प्रदर्शन या स्टेज कॉन्सर्ट में “चार चाक बंगड़ी वाली गाड़ी” टाइटल वाला गाना नहीं गा सकती हैं. कोर्ट के आदेश से किंजल दवे को बड़ा झटका लगा है. चार चार बंगड़ी वाली… गीत किंजल दवे के प्रसिद्ध गीतों में से एक है. इस गाने की वजह से किंजल दवे की लोकप्रियता आसमान में पहुंच गई थी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के काठियावाड़ी किंग कहे जाने वाले एक युवक ने कॉपीराइट का दावा किया था. इससे पहले की सुनवाई में, कमर्शियल कोर्ट ने गाने पर प्रतिबंध लगा दिया था और किंजल दवे को किसी भी व्यावसायिक कार्यक्रम में गाना नहीं गाने और इसे इंटरनेट से हटाने का आदेश दिया था.
ऑस्ट्रेलियाई गायक का दावा
काठियावाड़ी किंग के नाम से मशहूर कार्तिक पटेल का दावा है कि यह गाना उन्होंने ही लिखा है. कार्तिक पटेल ने आरोप लगाया था कि किंजल दवे ने गाने में दो-चार बदलाव कर अपने नाम से गाया था. गाने को बाद में किंजल दवे ने मामूली बदलावों के साथ रिकॉर्ड किया और अक्टूबर 2016 में किंजल दवे द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. तभी से यह विवाद चल रहा था और आज कोर्ट ने फैसला सुनाकर कोर्ट ने किंजल को बड़ा झटका दिया है.
Advertisement